
कोरबा । नगर निगम के टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । निगम द्वारा एक साजिश के तहत् टेंडर प्रक्रिया पूरा किया जा रहा है । ई निविदा क्र.168445, दिनांक 09.07.2025, वार्ड क्र.14 अमरैय्यापारा अंतर्गत पावर टावर के पास नाला व सी सी सडक़ निर्माण कार्य को संदर्भित करते हुए निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने महापौर संजू देवी राजपूत पर निशाना साधते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिला के प्रभारी मंत्री अरूण साव को पत्र लिखा है ।
निगम द्वारा अपने चहेते ठेकेदार को फायदा दिलाने हेतु टेंडर प्रक्रिया में शामिल 18 ठेकेदारों में से 16 ठेकेदारों का आवेदन नियम विरूद्ध निरस्त कर शेष मात्र 2 ठेकेदारों के नाम से टेंडर खोला गया है । समझ से परे है कि किस आधार पर मात्र 02 ठेकेदारों का आवेदन पात्रता में शामिल कर शेष 16 ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर कर दिया है जबकि बाहर किये गये 16 ठेकेदार भी पात्र पाये गये 2 ठेकेदार के समान दस्तावेज संलग्न किये हैं । 18 में से सिर्फ 02 ठेकेदार का टेंडर खुलने से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा नहीं जान पड़ती है कम से कम 03 ठेकेदारों को शामिल किया जाना चाहिए था । इस निविदा प्रक्रिया में मात्र 3 प्रतिशत की बिलो रेट में कार्य आबंटित किया गया है जबकि समान प्रकृति के काम में निगम में लगभग 20 प्रतिशत बिलो में कार्य प्रगतिरत है । साहू ने अपने पत्र में आगे कहा है कि इसका पहले भी टेंडर हुआ था लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण बिना टेंडर खुले निरस्त कर द्वितीय निविदा जारी की गई थी। जब प्रथम निविदा निरस्त हो चुकी थी तो इस टेंडर को प्रथम निविदा माना जाना चाहिए था लेकिन द्वितीय निविदा मानकर आनन फानन में वर्क आर्डर जारी करने की तैयारी में है । महापौर संजू देवी राजपूत के चहेते ठेकेदार को काम दिलाने के लिए नियम कानून को ताक में रख भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।