नहीं मिल सकी सड़ांध से मुक्ति

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा एरिया को जाने वाले मार्ग पर मुड़ापार बैरियर के पास अवैध डंपिंग लोगों के लिए सर दर्द बन गया है। मृत जीव जंतुओं के अपशिष्ट यहां लगातार डंप किए जा रहे हैं। इसके चलते मौके से उठने वाली दुर्गंध आसपास के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रही है। दूसरी ओर मृत प्राणियों के अवशेष को उठाकर आसमान में विचरण करने वाले जीव जंतुओं की हरकतों के कारण आवागमन करने वाला वर्ग हर समय भयभीत रहता है कि पता नहीं कब उसके ऊपर यह टपक पड़े। क्षेत्र वासियों और इस रास्ते से हर रोज आवागमन करने वाले लोग चाहते हैं कि समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन से हटकर नगर निगम को काम करना चाहिए।

RO No. 13467/ 8