
शिवरीनारायण । नगर पंचायत शिवरीनारायण के विभिन्न वार्डो में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ नगर के पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षदों की टीम ने नगर के वार्डों में घूमकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों को चेतावनी दी है कि नगर के किसी भी वार्ड में अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों की टीम सबसे पहले वार्ड नंबर 01 पहुंची, जहां उन्होंने वार्ड में अवैध शराब की बिक्री करने वालों को एक जगह बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी होली पर्व में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। शराब बेचने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी नगर के सभी वार्डों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। पार्षदों की टीम लगातार हर वार्डों में घूमकर निगरानी करेगी। पार्षदों ने अवैध शराब की बिकी करने वालों के खिलाफ जानकारी देने वाले को एक हजार रुपए नगद देने की घोषणा की है। पार्षदों की टीम ने वार्ड क्रमांक 01, 09, 14 में घूमकर लोगों को एकत्रित कर अवैध शराब के नुकसान के संबंध में जागरूक किया और वार्ड में शराब बेचने वालो के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही।