
बलरामपुर। बलरामपुर रामानुजगंज रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाईक सवार दंपति की मौत हो गई। घटना महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के सामने की है। बाईक सवार दंपत्ति रामानुजगंज की ओर से अपने गृह ग्राम चाकी जा रहे थे वहीं ट्रक रामानुजगंज की ओर आ रहा था इसी दौरान ट्रक के टक्कर से पति की मौके पर एवं पत्नी की रामानुजगंज अस्पताल लाने ले जाते समय मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चाकी के लल्लू सिंह पिता मनराज उम्र 36 वर्ष अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ रामानुजगंज किसी काम से बाइक से आया था। जिसके बाद वह शाम 4:15 के करीब वापस जा रहा था। इसी दौरान गम्हरिया संग्रहण केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही लल्लू सिंह की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई पत्नी को तत्काल रामानुजगंज अस्पताल लाया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि घटना के बाद लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक ड्राइवर ट्रक के बोनट में लटक रहे मृत लल्लू सिंह को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। यह भी बताया जाता है कि जिस ट्रक के चपेट में आने से दंपति की मृत्यु हुई है वही ट्रक घटना के पूर्व ग्राम मेघुली में शिक्षक कपिल देव सिंह को भी टक्कर मारकर निकला था। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया तथा उसके खिलाफ कार्यवाही की जार रही है।