जांजगीर। मुलमुला थाना क्षेत्र में 9 अगस्त की रात कोसा गांव के तीन युवकों ने मुलमुला के दो युवकों से मारपीट की। एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने कोसा गांव के गप्पी बर्मन और उसके दो साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
घायल युवक हरीश साहू ने बताया कि वह मुलमुला गांव में बाबा कम्प्यूटर नाम से फोटो स्टूडियो चलाता है। 9 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे वह अपने दोस्त लोचन प्रसाद जटाशंकर के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में कोआपरेटिव बैंक के पास सिंचाई कॉलोनी पारा गली में मोबाइल की टॉर्च जलाकर चल रहा था।
तभी सामने से गप्पी बर्मन अपने दो साथियों के साथ पैदल आ रहा था। टॉर्च की रोशनी मुंह पर पडऩे से गप्पी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर गप्पी ने लोचन प्रसाद और हरीश को बेल्ट से पीटा। उसके दोनों साथियों ने हाथ मुक्कों से हमला किया। मारपीट में हरीश की पीठ, दाहिनी छाती और बाएं हाथ की उंगली में चोट आई है। लोचन प्रसाद के बाएं गाल और सिर पर भी चोट लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि मुलमुला थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की गश्त और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कमजोर है। अवैध शराब बिक्री और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों में डर का माहौल है।