
कोरबा। राताखार तुलसीनगर मार्ग स्थित जश्न रिसॉर्ट में हरियाणा की कलाकार सपना चौधरी का पिछली रात आयोजित डांस प्रोग्राम पहचान छोड़ गया। इसमें काफी दर्शक जुटे। इस दौरान बवाल भी हुआ। पुलिस ने मारपीट, तोडफ़ोड़ और कई सामान पार होने को लेकर दो पक्षों के खिलाफ भारतीय नागरिक संहिता की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने इस बारे में पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डांस प्रोग्राम के बाद यह घटना हुई। जश्न रिसॉर्ट के संचालक ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े कुछ लोगों ने फिजुल का विवाद किया। ऑफिस में तोडफ़ोड़ की। कांच और अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। सीसीटीवी के डीबीआर को पार किया गया है। मारपीट की बात भी कही गई। दूसरी ओर आयोजन करने वालों का कहना है कि इस दौरान सोने की चेन छीन ली गई, दुव्र्यवहार भी किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच के साथ कार्रवाई करेंगे।



















