
चांपा। जब जब त्यौहार का सीजन आता है तब तब महाराज विनोद ज्वेलर्स की ओर ग्राहक स्वाभाविक रूप से खींचे चले जाते हैं यह आकर्षण कोई प्रचार प्रसार के माध्यम से नहीं अपितु महाराज विनोद तिवारी की दुकान महाराज ज्वेलर्स की गुणवत्ता एवं विश्वसनीय के कारण ग्राहक स्वमेव चले आते हैं यही कारण है कि त्योहारों में विशेष कर इस दुकान में रौनक रहती है।
चांपा के सेंट्रल बैंक के सामने सदर बाजार में संचालित इस दुकान में धनतेरस त्योहार के दिन भी ग्राहकों का अच्छा भीड़ रहा है वही इसके पूर्व भी सोनी एवं चांदी के खरीदी करने के लिए ग्राहक बड़े ही विश्वास के साथ इस दुकान में पधारते रहते हैं। दीपावली के इस त्यौहार पर महाराज विनोद ज्वेलर्स में ग्राहकों की अच्छी भीड़ होने के कारण व्यावसायिक स्तर में उछाल देखने को मिला यहां लोग पधार कर सोने के विभिन्न आभूषण के अलावा चांदी के बर्तन के साथ-साथ आभूषण की खरीदी कर रहे हैं जिससे बाजार में एक उछाल देखी जा रही है। महाराज विनोद ज्वेलर्स में आने का विशेष कारण ग्राहक यही बता रहे हैं कि लंबे समय से इस दुकान में खरीदी करने के बाद भी आज तक ग्राहकों को किसी भी प्रकार का कोई शिकायत करने का मौका ज्वेलर्स से नहीं मिला। यही कारण है कि लोग इस दुकान की विश्वसनीय एवं सामानों की गुणवत्ता को लेकर यहां पधारते हैं। धनतेरस त्यौहार के दिन सोने चांदी के आभूषणों की खरीदी करने के साथ-साथ यहां लोग चांदी के सिक्कों का बहुतायत संख्या में खरीदी भी किए हैं जिससे दुकान की विश्वसनीय और दूर-दूर तक जाने लगी है। उधर महाराज विनोद ज्वेलर्स के संचालक का कहना है कि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी कमाई है बाजार भाव के अनुसार गुणवत्ता के अनुकूल समान बेचना हमारी प्राथमिकता में है।