धमतरी। घने जंगलों के बीच डंप बनाकर रखे नक्सलियों के खाद्य सामग्रियों को डीआरजी धमतरी व सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करके जब्त किया है। बारिश के बीच नक्सली घने जंगलों में अपना भूख मिटाने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर वसूले राशन सामाग्रियों को डंप बनाकर रखे थे। इसकी जानकारी सिर्फ कुछ ही नक्सलियों को होती है। इधर, नक्सल विरोधी अभियान में निकले डीआरजी धमतरी और सीआरपीएफ जवानों को जंगल के डंप पता चलते ही वहां रखे नक्सलियों के राशन सामाग्रियों को जब्त कर कार्रवाई की है।