कोहड़िया कैनाल में नहाने गया नाबालिक की पानी में डूबने से मौत, CSEB पुलिस पहुँची मौके पर

Oplus_131072

कोरबा. कोरबा के कोहड़िया कैनाल में 17 वर्षीय युवक की नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार परसाभाटा निवासी अविनाश छात्र अपने घर से नहाने के लिए कोहड़िया कैनाल गया हुआ था जहां पानी के तेज बहाव के कारण अपना संतुलन को बैठा जिससे वह पानी में डूब गया और मौके पर उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंचे अग्रिम विवेचना कार्रवाई में जुड़ गई है।गर्मी का मौसम है ऐसे में ठंडकता ढूंढते हुए लोग नदी और नाले का रुख कर रहे हैं लेकिन लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं घट रही है पूर्व में भी इस स्थान पर कई लोगों की मौत हो चुकी है।

परसा भाटा निवासी अविनाश छात्र भी नहाने के लिए कोहड़िया कैनाल गया हुआ था जहां एक का एक हादसे का शिकार हो गया।

RO No. 13467/9