
बैकुंठपुर। जिले में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, सजावटी समानों की दुकानों को खासतौर पर सजा कर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। त्योहार के इस खास मौके पर व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है, वहीं ग्राहक भी नए सामान की खरीदारी के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। धनतेरस की खरीदी के लिए दुकानों में इंक्वायरी करने पहुंच रहे हैं।
धनतेरस पर विशेष रूप से सराफा बाजार में चहल-पहल बनी हुई है। सोने-चांदी की दुकानों को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से सजाया गया है। हालांकि, इस बार सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी ने ग्राहकों की जेब पर असर डाला है। बढ़े हुए दामों को देखकर ग्राहक थोड़े सशंकित हैं और बड़ी खरीदारी से परहेज कर रहे हैं।
बाजार पारा में स्थित कई सराफा व्यवसायियों ने बताया कि सोने के दाम में बढ़त के चलते कई लोग चांदी के सिक्के, बर्तन या हल्के वजन के गहनों की ओर रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की दिलचस्पी खास तौर पर देखने को मिल रही है। एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर आकर्षक ऑफर और छूट दी जा रही है, जिससे दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है। ग्राहक बड़ी संख्या में इंक्वायरी कर रहे हैं और खरीदारी की योजना बना रहे हैं।
धनतेरस पर 1000 दोपहिया वाहन बिक्री का लक्ष्य ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। इस साल जिले में विभिन्न कंपनियों की 1000 बाइक और स्कूटी बेचने का लक्ष्य रखा है। त्योहार को ध्यान में रखते हुए शोरूम में फाइनेंस स्कीम्स के साथ ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। युवा वर्ग में खास तौर पर टू-व्हीलर खरीदने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। व्यापारियों का मानना है कि दीपावली तक बिक्री में और तेजी आएगी।