
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र तेजी से सक्रिय होता जा रहा है और 27 अक्टूबर की सुबह तक इसके चक्रवात में बदलने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) भुवनेश्वर ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 27 से 29 अक्टूबर के बीच ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।हालांकि चक्रवात के लैंडफॉल (टकराने) की सटीक जगह अभी तय नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि इसका मुख्य प्रभाव आंध्र प्रदेश के तट पर पड़ेगा, जबकि ओडिशा के दक्षिणी और तटीय जिलों में भारी वर्षा और तेज हवाओं की स्थिति रहेगी।
























