
आरोपियों में एक स्थानीय दूसरा है बाहरी
कोरबा। नई दिल्ली में आतंकियों के गिरोह द्वारा ब्लास्ट करने के बाद हर तरफ अलर्ट जारी किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। औद्योगिक जिले कोरबा में मिली एक सूचना पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा साइबर सेल ने कार्रवाई की। होटल में एक मामले में जिंदा कारतूस मिलने की खबर के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि एक लोकल है और दूसरा बाहरी।
सिविल लाइन थाना के प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि हमारे इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एक होटल में 3 दिन से ठहरे संदिग्ध युवक के कब्जे से देशी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने सहयोगियों के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विस्तृत पूछताछ के बाद मामले में दो आरोपी गिरफ्त में आए। इनमें से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और दूसरा अन्य राज्य का।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्थान पर युवक के तीन दिन से ठहरने और उसके आचरण पर संचालक को संदेह हुआ। उसने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मौके पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर और उसके नाम से आरक्षित कमरे की तलाशी ली तो सामानों के बीच एक देशी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूरे प्रकरण में विभिन्न तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आज दोपहर बाद इसका अधिकारिक रूप से खुलासा करने की बात कही है।
बताया गया कि नई दिल्ली में ब्लास्ट की घटना और बालकोनगर के सोनगुड़ा में डकैती के बाद सभी तरफ विशेष निगरानी की जा रही है। कहा गया कि किसी भी तरह की खतरों को टालने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
















