
बाराद्वार। ग्राम पंचायत झरना के मुख्य मार्ग स्थित मंडी परिसर में नीचे लटक रहे 33 केवी के विद्युत तार गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। लंबे समय से तारों की ऊंचाई कम होने के बावजूद विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है। मंडी परिसर में किसानों और ग्रामीणों का लगातार आवागमन रहता है, ऐसे में नीचे लटकते तार किसी भी समय जानलेवा हादसे को जन्म दे सकते हैं। सरपंच मालती योगेश्वर राठौर ने बताया कि मंडी परिसर में झूलते 33 केवी के तार अत्यंत खतरनाक स्थिति में हैं। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
















