
इस्लामाबाद 20 जून। पाकिस्तान में एक खतरनाक वायरस की एंट्री हुई है और इस वायरस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो लोग खैबर पख्तूनख्वा से हैं और एक कराची से है।एक्सप्रेस ट्रिब्यू की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के इब्राहिम हैदरी के रहने वाले 25 वर्षीय मछुआरे की कांगो वायरस की वजह से मौत हुई है और खैबर पख्तूनख्वा में करक और उत्तरी वजीरिस्तान में कांगो से मौत होने की जानकारी सामने आई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मालिर जिले के निवासी मुहम्मद जुबैर क सबसे पहले 16 जून को तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, पेट में तकलीफ, खांसी, दस्त, रक्तस्राव और बेहोशी जैसी लक्षण महसूस हुए।