दिया तले अंधेरा: कुछ इलाके में बिजली की समस्या हल करने टूटी नींद

प्रबंध संचालक के नितेश पर टीम ने शुरू किया कम
कोरब। छत्तीसगढ़ के पावर हब कहे जाने वाले कोरबा जिले में कई गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली से जुड़ी समस्याएं बनी हुई है और लोग परेशान है। लोगों की शिकायत के बाद किरकिरी होने और यहां वहां से अप्रोच होने के बाद सीएसईबी की नींद टूटी। खबर के अनुसार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन के निर्देश पर एक चिन्ह ऐसे प्रभावित ग्रामों में विशेष्य भिजवाई है। उसके द्वारा लाइन विस्तार के साथ बिगड़े ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भीम सिंह कंवर ने संबंधित शिकायत पर संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर विशेष टीम पौड़ी उपरोड़ा भेजी गई। अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वेक्षण किया। गांव को आदर्श विद्युत ग्राम बनाने की योजना तैयार की गई, जिसके अंतर्गत नए ट्रांसफार्मर, अतिरिक्त विद्युत पोल और लाइन विस्तार जैसी आवश्यकताओं को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यों की शुरुआत भी वहीं पर कराई गई। ग्राम आमाटिकरा में जगुआ योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। यहां कई विद्युत विहीन घरों और बस्तियों को तत्काल बिजली उपलब्ध कराने हेतु नियुक्त एजेंसी को निर्देश देते हुए कार्यों को गति दी गई। ग्राम लमना एवं आसपास के क्षेत्रों में भी चल रहे नए विद्युत कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई तकनीकी और निर्माण संबंधी त्रुटियों के त्वरित सुधार के लिए संबंधित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी कार्य में देरी न हो। कोरबा में काफी समय से लंबित पड़े 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना के कार्य को भी तत्काल शुरू कराया गया, जिससे क्षेत्र में लोड शेडिंग बेहतर होगा और बिजली कटौती की समस्या में राहत मिलेगी। टीम ने ग्राम छुरी में निर्माणाधीन विद्युत कार्यों का भी जायजा लिया।

RO No. 13467/ 8