कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में नव नियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल का शिक्षकों ने सौजन्य भेंट स्वागत कियाक्षेत्र में शिक्षा की वर्तमान स्थिति, समस्याएं और उसके निराकरण के उपायों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षकों ने दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों की समस्याओं, शिक्षक संसाधनों की कमी, विद्यार्थियों की उपस्थिति, आधारभूत सुविधाओं की स्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता पर अपने सुझाव रखे। इस मौके पर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रामशेखर पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत ,ब्लॉक सचिव पीलासाव साहू , जिला पदाधिकारी ,,जितेंद्र भारद्वाज,पवन भारिया, मनबोध सारथी,अश्वनी खरे , जय पांडे यशोधरा पाल ,रम्भा तंवर उपस्थित रहे। बीईओ से अपेक्षा जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा और गति मिलेगी। श्री के आर दयाल ने भी शिक्षकों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र की शैक्षणिक चुनौतियों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए कार्य करेंगे।