
जांजगीर। पामगढ़ क्षेत्र के ढाबाडीह कोसिर एनीकट में सोमवार को डूबे युवक का शव 27 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पारस कुर्रे, निवासी धनगांव थाना पामगढ़ के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, युवक सोमवार सुबह करीब 11 बजे नहाने के दौरान एनीकट में बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की जांजगीर और बिलासपुर टीमों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोज अभियान के बाद युवक का शव घटनास्थल के आस पास बरामद हुआ। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।