
कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन मानिकपुर कदमहाखार मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह सडक़ किनारे एक युवक की लाश देखी गई, जो मिट्टी से सनी हुई थी। इससे इलाके में हडक़ंप मच गया। कुछ ही देर में यहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इखट्टी हो गई। लोगों की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और औपचारिक कार्यवाही की। सामान्य पूछताछ के बाद काफी मेहनत से मृतक की पहचान की गई और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । युवक की डेड बॉडी जिस अंदाज में मिली हुई है, उससे मौत को लेकर कई प्रकार की आशंका लगाई जा रही है।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कारण जानने की कोशिश होगी। अन्य स्थिति में दूसरी जांच का सहारा लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सडक़ किनारे युवक पड़ा हुआ था जहां से उसकी चप्पल ही मिली हैं । इसके अलावा उसके शर्ट और पेंट में किसी तरह का कोई दस्तावेज और ना ही कोई मोबाइल है। जिसके चलते पुलिस को पहचान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उम्र से अंदाजा लगाया गया कि वह 35 वर्ष के आसपास का होगा। मृतक का शव मौके पर मिट्टी से लिपटा हुआ मिला। इस स्थिति में यह आकलन कर पाना मुश्किल था कि यह सब स्वाभाविक हुआ या फिर किसी ने उसे इस अंदाज में फेंक दिया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि स्टेशन रोड मानिकपुर इलाके में युवक का शव मिलने की सूचना पर प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप और जिले के थाना चौकियों में इसकी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा आसपास बस्ती में लापता की पतासाजी की जा रही है। एएसआई अमर जायसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान रामनगर निवासी शिव कुमार वस्त्रकार के रूप में की गई जो मानिकपुर चौकी क्षेत्र की रामनगर का रहने वाला था। व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान हुई है। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान कर एक चुनौती को दूर कर लिया है। लेकिन जिस तरह से वस्त्रकार की मौत हुई है, उसने अपने पीछे कई सवालों को छोड़ दिया है। कहां जा रहा है कि क्या किसी व्यक्ति की मौत होने पर उसके शव का हश्र इस तरीके से हो सकता है। प्रकरण को देखने का लोगों का अपना नजरिया है जबकि पुलिस ने अपने तरीके से मामले की जांच करने की बात कही है। इस प्रकरण में शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ पुलिस की जांच की दिशा आगे बढ़ सकती है। देखना होगा कि प्रकरण में असली सच क्या कुछ उजागर होता है।