गाजियाबाद। शुक्रवार सुबह को डासना जेल में नाश्ते के बाद आराम कर रहे एक कैदी के सीने में तेज दर्द हो गया दर्द के तुरंत बाद में बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा जेल प्रशासन ने इस कैदी को संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां सुबह 9.00 बजे चिकित्सकों ने इस कैदी को मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार मसूरी पुलिस ने एक केस में 69 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र किशोरी लाल को गिरफ्तार करते हुए डसना जेल भेजा था। कैदी शुक्रवार सुबह को बेहोश होकर गिर पड़ा । पहले जेल अस्पताल में ही इसे इसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन हालात बिगड़ते देख कैदी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया सुबह 8.00 बजे इस कैदी को संजय नगर स्थित संयुक्त पुष्पम में भर्ती कराया गया था और 9.15 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पिछले 15 दिन में डसना जेल में बंद यह दूसरे कैदी की मौत है। इससे पहले 81 वर्षीय कैदी की भी सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई थी। फिलहाल जेल प्रशासन की ओर से मृतक कैदी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।