कोरबा। पवनसुत हनुमानजी के प्राकट्य दिवस पर कोयलांचल दीपिका के बड़े शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया गया। यहां पर सुबह भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया। काफी संख्या में लोगों की सहभागिता कार्यक्रम में रही। दोपहर को सामाजिक संगठन से जुड़े समूह ने भंडारा का आयोजन किया। दिन भर चले कार्यक्रम के समापन रात्रि को बड़े शिव मंदिर तालाब परिसर में दीपदान किया गया। दीपकों से मंगल प्रतिकों की रचना की गई जिसने अपनी अलग पहचान छोड़ी। आयोजन में मीणा सिंह, सारिका यदु, अभिषेक सिंह, एएसआई जीतेश सिंह और अन्य का सक्रिय सहयोग रहा।