BJP ज्वॉइन के ऑफर पर दीपक बैज का बड़ा बयान

जगदलपुर। आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज की स्थिति कांग्रेस में दुखद है। ​इसे लेकर खुद दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की नाव डूबने की स्थिति में है। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा और वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लेकर दिए गए बयान के बाद अब खुद सियासी मोर्चा संभालते हुए दीपक बैज ने पलटवार किया है। दीपक बैज ने भाजपा को डूबती नैया बताया है। दरअसल भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। वहीं वन मंत्री केदार कश्यप ने भी कांग्रेस के अंदर दीपक बैज की स्थिति बेहद दुखद होने की बात कही थी। भाजपा नेताओं के बयानों के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा भाजपा नेताओं के बयान से लगता है कि भाजपा बेहद कमजोर हो चुकी है और भाजपा की नैया डूब रही है इसलिए भाजपा के लोग अब चाहते हैं कि उनकी नैया संभालने के लिए कोई आए, लेकिन डूबती नैया में कोई सवार नहीं होता।

RO No. 13467/ 8