नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस आठ नवंबर से दिल्ली न्याय यात्रा शुरू करने जा रही है। यात्रा की शुरुआत राजघाट से होगी। माह भर तक चलने वाली इस यात्रा के चार चरण होंगे। यात्रा के दौरान पार्टी जनसंवाद भी करेंगे एवं जनता के बीच ही रात्रि प्रवास भी करेंगे। सोमवार को कांस्टीटयूशन क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान यात्रा का पोस्टर और टीशर्ट का अनावरण किया गया तो आम आदमी पार्टी की नाकामियों का एक वीडियो भी लॉन्च किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि यह यात्रा सभी 70 विधानसभाओं और 250 एमसीडी वार्डों में जाएगी। पहले चरण 16 विधानसभाओं में चांदनी चौक से शुरुआत करके 13 नवंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में यह यात्रा 15 से 20 नवंबर तक 18 विधानसभाओं में चलेगी। करावल नगर से शुरू होकर जंगपुरा विधानसभा में खत्म होगी।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में 22 से 27 नवंबर तक 16 विधानसभाओं में चलेगी और बदरपुर विधानसभा से शुरू होकर द्वारका में खत्म होगी। चौथे चरण में यात्रा 29 नवंबर से चार दिसंबर तक 20 विधानसभाओं में हरिनगर विधानसभा से शुरू होकर तिमारपुर विधानसभा में यात्रा का समापन होगा।