
जांजगीर । लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी पत्र एवं डीईओ के निर्देश पर डीईओ कार्यालय में राज्यपाल,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों का नाम पट्टिका डीईओ कार्यालय में दिनांक 14 जनवरी को लगाया गया था ।इस दौरान नाम पट्टिका लगने पर डीईओ को धन्यवाद ज्ञापित करने पुरस्कृत शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी डीईओ कार्यालय पहुंचे हुए थे ।इसी दौरान डीईओ कार्यालय में सलग्न चक्रपाल तिवारी नशे के हालत में नाम पट्टिका के पास पहुंचकर नाम पट्टिका को तोड़ दिया। इस निंदनीय कार्य से पुरस्कृत शिक्षकों के सम्मान को गहरा आघात लगा है। ऐसे निंदनीय कार्य करने वाले चक्रपाल तिवारी को तुरंत निलंबन,बर्खास्तगी की कार्यवाही के मांगो का ज्ञापन अपर कलेक्टर तंबोली को कलेक्टोरेट में ,और जिला शिक्षा अधिकारी में सौंप कर ऐसे निंदनीय कृत्य करने वाले कर्मचारी को तुरंत डीईओ कार्यालय से हटाकर निलंबन बर्खास्तगी करने की मांग प्रमुखता से की गई ।ज्ञापन सौंपने पुरस्कृत शिक्षक संघ के जिला संरक्षक रमाकांत पांडेय,जिलाध्यक्ष डॉ.बोधीराम साहू,कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल,महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयंती दुबे, विनोद शर्मा,अमृतलाल साहू प्राचार्य,बलराम जलतारे,अनुराग तिवारी सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे।



















