
कोरबा। बालको नगर क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति अत्यंत खराब है और इस वजह से आवागमन करने में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। युवा कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भद्रापारा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और नाराजगी जताई।
कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसका नेतृत्व किया। उन्होंने चौराहे पर बैठकर सडक़ों की बदहाल व्यवस्था पर आक्रोश दिखाया। उनका कहना था कि इस क्षेत्र में कोई भी सडक़ अच्छी स्थिति में नहीं है। जिस क्षेत्र में पहुंच जाइए, एक जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे में असुविधा और जोखिम के बीच करने के लिए लोगों को मजबूर होना पड़ रहा है। कई बार इन रास्तों पर दुर्घटनाएं हो चुकी है और लोगों को इसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। कार्यकर्ताओं ने जहां पर सवाल किया कि आखिर इन क्षेत्रों की सडक़ों को ठीक करने की जिम्मेदारी किसकी है। कहा गया कि अगर जल्द ही यहां पर सुधार संबंधित कार्य नहीं कराए गए तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।





















