चार करोड़ 60 लाख राशि के 19 विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण एवं 24 करोड़ 76 लाख़ राशि के 74 कार्यों का किया भूमिपूजन
कोरबा । उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आज कोरबा जिले के प्रवास के दौरान कोरबा नगर वासियों को लगभग 30 करोड़ लागत की 93 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। श्री साव ने नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत किए जा रहे 93 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इन विकास कार्यों में चार करोड़ 60 लाख 61 हजार राशि के 19 कार्यों का लोकार्पण एवं 24 करोड़ 76 लाख एक हजार राशि की 76 कार्यों का भूमिपूजन/शिलान्यास शामिल हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव द्वारा किए जाने वाली 19 लोकार्पण कार्यों में एक करोड़ 16 लाख की लागत से निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डों में प्रकाश व्यवस्था कार्य, 74 लाख 43 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 60 अंतर्गत राताखार चौक से प्रगतिनगर होते हुए दर्री बांध तक प्रकाश व्यवस्था कार्य, 41 लाख 16 हजार रूपये की लागत से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत अटल परिसर का निर्माण, 23 लाख 18 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत ढोढ़ीपारा में एसएलआरएम सेन्टर का निर्माण, 25 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्रमांक 47 न्यू शांतिनगर बस्ती में सी0सी0 रोड व नाली निर्माण, 20 लाख 16 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 33 मानिकपुर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भिलाईखुर्द क्रमांक 01 में नवीन शाला भवन, 22 लाख 50 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 18 में सामुदायिक भवन निर्माण, 19 लाख 70 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 18 भवानी मंदिर दर्री डेम के निकट सामुदायिक भवन निर्माण, 18 लाख 48 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 30 अन्तर्गत हाई स्कूल जे.पी. कालोनी में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण सहित 10 -10 लाख रूपये लागत की 9 अन्य कार्य शामिल हैं।
भूमि पूजन के कार्यों के अंतर्गत नगर पालिका निगम कोरबा में डीएमएफ, 15 वें वित्त सहित अन्य मदों से 24 करोड़ 76 लाख एक हजार लागत के 74 कार्यों का भूमि पूजन/शिलान्यास किया गया। इनमें एक करोड़ 99 लाख 58 हजार की लागत से बरबसपुर सीबीजी प्लांट हेतु नवीन प्रस्तावित स्थल पर प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल तथा ब्रिकवर्क बाउंड्रीवाल, एंट्रीगेट एवं मिट्टी फिलिंग का कार्य, 01 करोड़ 30 लाख की लागत से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत सर्वमंगला नगर जोन अंतर्गत 10 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य, एक करोड़ 56 लाख की लागत से परिवहन नगर जोन अंतर्गत 12 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य, एक करोड़ 82 लाख की लागत से दर्री जोन भाग एक अंतर्गत 14 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, एक करोड़ 82 लाख की लागत से दर्री जोन भाग दो अंतर्गत 14 नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, एक करोड़ 04 लाख की लागत से बालको जोन अंतर्गत 8 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, एक करोड़ 69 लाख की लागत से कोसाबाड़ी जोन में 13 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, एक करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से कोरबा जोन में 15 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य सहित 66 अन्य कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर शहर विधायक एवं उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति श्री नूतन सिंह ठाकूर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री सिद्दार्थ तिवारी सहित वार्ड पार्षद अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित थे।