सीआईएसफ इस मामले में दोषियों के खिलाफ कराएगा अपराध दर्ज
कोरबा। कोल इंडिया के कोरबा जिला स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा माइंस के विस्तार क्षेत्र में गुरुवार को सुबह हुए घटनाक्रम में सीआईएसएफ अद्र्धसैनिक बल के डिप्टी कमांडेंट बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनके पैर में गंभीर चोटें आई। स्थिति गंभीर होने पर जवानों को आवश्यक बल प्रयोग करने का आदेश देना पड़ा। सीआईएफ ने इस मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को लेकर पुलिस में फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट करने की मानसिकता बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि एसईसीएल – प्रबंधन के साथ सीआईएसएफ का सुरक्षा को लेकर समझौता है। उक्तानुसार मौके पर सीआईएसएफ को डिप्लाय किया गया है। पूर्व चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मौके पर सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। उन्होंने प्रदर्शन करने वाले लोगों को निश्चित एरिया पर रोकने के लिए ह्यूमन चैन बना रखी थी। बताया गया कि लगभग 80 की संख्या में विस्थापित लाठी के साथ यहां तक पहुंच गए थे और यहां से आगे बढऩे के चक्कर में जवानों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उन्होंने गाली-गलौच भी की। इसी दरम्यान सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट गिर पड़े। ऐसा होने पर गजब की स्थिति निर्मित हुई। कहा जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों ने जवानों को गिराने का प्रयास किया। इसके वीडियो भी बनाए गए है, ऐसी खबर है। जिस प्रकार के हालात मौके पर बने उसने भी जवानों को गुस्से में ला दिया। अगली कड़ी में आत्मरक्षा सिद्धांतों के अंतर्गत जवानों ने मोर्चा खोला। उनके सामने दो प्रकार की स्थितियां थी, इसलिए इसके हिसाब से काम करना जरूरी हो गया था। बताया गया कि चोटिल डिप्टी कमांडेंट व अन्य जवानों का एमएलसी कराने के साथ पुलिस के पास निश्चित रूप से इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।