ओपन थिएटर में देसी अंदाज को मिली सराहना

कोरबा। शहर के ओपन थिएटर में आज देसी स्वाद और लोक-संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। विभिन्न सामाजिक परिप्रेक्ष्य को सामने रखते हुए माई -जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों की महक ने आते ही लोगों को अपनी ओर खींच लिया। देसी पकवानों का स्वाद चखते ही हर चेहरा खिल उठा और लोग छत्तीसगढ़ी स्वाद की सराहना करते नजर आए।
विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व त्यौहार के दौरान बनाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजन यहां पर महिला समूह के द्वारा प्रस्तुत किए गए। इनके स्वाद को लेकर लोगों में अजीब दीवानगी दिखी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलों ने जहां प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाया, वहीं आपसी मेलजोल और पारिवारिक माहौल ने आयोजन को खास बना दिया। बताया गया कि दोपहर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा पर आधारित नृत्य व गीतों की प्रस्तुति होंगी। लोक कलाकारों की जीवंत प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोग काफी उतावले हैं । आयोजन के शुभारंभ पर लोगों की भारी उपस्थिति यह बताने के लिए काफी रही कि समाज को जोडऩे और संस्कृति से जोडऩे के लिए देसी तडक़ा आज भी सबसे प्रभावी माध्यम है।

RO No. 13467/10