
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया राजपरिवार घराना काफी बड़े राजघराने में आता है कई लोग इस घराने से जुड़े हुए हैं इसका इतिहास भी काफी पुराना है पर आज भी उसके इतिहास से जुड़े लोग कुछ अनजान है और आज की पीढ़ी और भी अनजान है यदि कोरिया रियासत की बात की जाए और उसके वंशवृक्ष की बात की जाए तो काफी बड़ा वंशवृक्ष माना जाता है अभी इस समय कोरिया राज परिवार के वारिशदार राजदीप सिंहदेव लगातार दावा कर रहे हैं कि वह इस कोरिया रियासत के राज परिवार के वारिसदार हैं जो बात लंबे समय से छुपी हुई थी लोग इस जानकारी से अनजान थे अब आज यह जानकारी जब लोगों के सामने आई हुई है तो तरह-तरह की बातें हो रही है पर वही राजदीप सिंहदेव कोरिया कुमार के वारिसदार हैं इसे साबित करने में वह जुटे हुए हैं उन्हें कई सबूत इस समय जनता के सामने प्रस्तुत करना पड़ रहा है ताकि यहां की जनता भी उन्हें इस राजपरिवार का वारिसदार समझे और उन्हें वही अहमियत दे जो बाकी लोगों को मिलता था अभी हाल ही में राजदीप सिंहदेव जी की माता का निधन हो गया था और वह उस निधन कार्यक्रम के बाद कोरिया से दूर अपने गुजरात वाले घर में शोक कार्यक्रम में व्यस्त है अब सवा महीने के बाद वह कोरिया जिला आए हैं और अपनी स्वर्गीय माता के लिए एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये।
राजदीप सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे आदरणीय माता जी रानी साहिबा तृप्ति देवी बा (पौत्रवधु महाराजा शिवमंगल सिंह देव जी कोरिया रियासत) का निधन दिनांक-08 अप्रैल 2025, चैत्र शुक्ल एकादशी मंगलवार को गुजरात में हो गया है, कोरिया राजपरिवार पर आयी इस दु:ख की घड़ी में आपकी और आपके परिवार की गरिमामयी उपस्थिति से हमें सांत्वना प्राप्त करायें एवं इसमें से हमें शीघ्र बाहर निकलने की शक्ति माँ महामाया प्रदान करें यही निवेदन है। स्व. रानी साहिबा तृप्ति देवी बा पुत्री दिलीप सिंह जी परमार मूली गुजरात के क्षत्रिय राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे व अपने अभ्यास काल में राष्ट्रीय कक्षा के हैण्डबॉल, बॉस्केबॉल के खिलाड़ी एवं कप्तान रहे जिन्होने अपनी टीम का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया एवं विजयी रहे। इसके अलावा वे गुजरात बार काउंसिल के भूतपूर्व उप प्रमुख रहे। वे कड़वी बाई कन्या शिक्षा ट्रस्ट के सदस्या और गुजरात राजपूत महिला संगठन के प्रमुख सदस्या भी थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक नि: सहाय महिलाओं को अपने जीवन में आगे बढऩे के लिये प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। रानी साहिबा तृप्ति देवी बा (बी.ए. एल.एल.बी.) इनका जन्म 13.08.1964 और मृत्यु 08.04.2025 को हुई, इनका विवाह 11.02.1989 को कोरिया रियासत के लाल ईश्वर शरण सिंहदेव उर्फ महाराज अम्बरीश सिंह जी पुत्र लाल हरिशरण सिंहदेव जी (छोटे सरकार) से हुआ। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित 17 मई शनिवार को स्थान-शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, वैकुण्ठपुर, जिला-कोरिया (छ.ग.) आयोजित किया गया, है जहां सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।