नगर पालिका की सामान्य सभा में विकास कार्यों पर हुई चर्चा

कोरबा। नगर पालिका बाकी मोगरा में सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं समस्या पाषर्दगण सहित विपक्षी नेता मौजूद रहे सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चाएं हुई।
डीएमएफ मद से लगभग तीन करोड़ की लागत से मंगल भवन, आँगनबाड़ी, व अन्य कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान होने की बात पार्षद मधुसूदन ने बताया। विकास कार्यो में सडक़ बत्ती को लेकर 16 लाख की स्वीकृति की भी बात सामने आई और साथ साथ प्रत्येक वार्डों में दो दो समर्सिबल पंम्प पालिका के ओर से लगवाया जाएगा ताकि बांकी मोंगरा के विकास हो सके। सामान्य सभा मे मीडिया के प्रवेश को सामने लाया गया। मीडिया आवाम को एक आयना दिखाने का काम करती है। मीडिया हर कार्यो में पारदर्शिता लाती है जिससे कि मीडिया की उपस्थिति अनिवार्यता बताते हुए आग्रह किया गया कि मीडिया की प्रवेश के प्रतिबंध को हटाया जाए।
वार्ड क्रमांक 22 की पार्षद आशा साहू ने बताया कि एसईसीएल की कालोनी में उनका वार्ड पड़ता है जिससे कि वार्ड की सफाई, सडक़ो,व नाली पानी की समस्याओं में कभी पालिका तो कभी एसईसीएल के द्वारा वार्ड की समस्याओं का निराकरण करवाने के आए दिन चक्कर काटने की बात कही। कालोनी है तो एसईसीएल का दायित्व बनता है कि वो पूरा ध्यान देवे और नगर पालिका क्षेत्र में आने के कारण उनका भी दायित्व बनता है कि अपने वार्ड को स्वच्छ और सुबेवस्थित रखने का । नगर पालिका अध्यक्षा ने बताया कि आज सामान्य सभा मे सभी ने अपना अपना प्रस्ताव रखा और सभी विषयों पर चर्चा हुई जंहा जरुरत है वहाँ स्वीकृति मिली हैं और जो बच गया है वहां जल्द कार्यों को शुरू करवाया जाएगा। आपस मे सब मिल जुल कर अपने पालिका की विकास करने आएंगे तो निश्चित ही विकास की राह में चाँदनी जरूर अपना रंग दिखाएगी।

RO No. 13467/9