
कोरबा। दूसरे सावन सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ जमकर उमड़ी। उन्होंने यहां जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक माहौल देखा गया।
सावन में भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर लोग उत्साहित हैं। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शिवालयों में किए जा रहे हैं। आज सुबह 4 बजे से मंदिरों में घंटा और शंख ध्वनि के साथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज हुई। उन्होंने परंपरागत तरीके से भगवान शिव का पूजन अर्चन किया। जिले के तीन स्थानों के लिए कांवर यात्रा की गई। भक्तों ने हसदेव नदी, हनुमानगढ़ी, नरसिंह गंगा और कोरकोमा के प्राकृतिक स्त्रोत से जल उठाया। भगवान शिव के जयघोष के साथ पदयात्रा की गई और उनके धाम पहुंचकर इसे अर्पित किया गया।
कोरबा जिले में कांवरिया संघ के साथ-साथ रोटरी क्लब, विश्व हिंदू परिषद और नागरिक संगठनों की ओर से अपने सरोकार श्रद्धालुओं की सेवा के लिए काम किया जा रहा है। कांवर यात्रियों के रास्ते पर आधार शिविर लगाकर उनकी जरूरतें पूरी की गई। उधर जनपद पंचायत करतला के द्वारा कनकी के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जरूरी प्रबंध कराए गए हैं। मदिर संमिति ने भी अपनी तरफ से व्यवस्था की है।