कोरबा। सीतामढ़ी चौक में दुर्गा उत्सव समिति सीतामढ़ी के द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि देवी जागरण में छत्तीसगढ़ के मशहूर गायक देवेश शर्मा के ग्रुप द्वारा एक से बढक़र एक भक्ति में भजन की प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अपने भजन और गीत के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को झुमने को विवश कर दिया। भक्ति जागरण के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।