
कोरबा। मल्लाह धीवर समाज को अपनी जरूरत के लिए सामुदायिक भवन की आवश्यकता है। एक प्रतिनिधि मंडल ने इस बारे में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल से भट्ट की और इस मार्ग को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया। समाज के लोग चाहते हैं कि रेलडबरी उतरदा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए सामुदायिक भवन है नहीं और ऐसे में कई प्रकार की सुविधा का सामना करना पड़ता है। दूसरे विकल्प पर ध्यान दिया जाए तो उन पर खर्च अधिक है जबकि हमारे पास इतनी धनराशि है नहीं। काफी समय से इस विषय को लेकर समाज की ओर से पत्राचार किया गया लेकिन कोई परिणाम नहीं आ सके। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 31 दिसंबर को विधायक प्रेमचंद पटेल के निवास पर पहुंच कर मामले की जानकारी दी। विधायक ने विषय को सुना और संबंधित लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में विचार करने के साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष अनेक कार्य कराए गए हैं और इसके माध्यम से लोगों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया गया।



















