कोरबा। जिले में डायल 112 के वाहन चलाने वाले चालकों को 8 साल बाद सीमित वेतन से काम करना पड़ रहा है। उन्होंने लंबे समय बाद भी अपने मसले पर विचार नहीं करने को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी को इन कर्मियों ने ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है । उनके द्वारा कहा गया कि नियुक्ति के समय उन्हें 8500 रुपये मासिक देने की बात कही गई थी लेकिन नियोक्ता एजेंसी ने 7432 रुपए का ही भुगतान किया। लंबे अरसे के बाद वेतन में बढ़ोतरी हुई और वह केवल 8200 तक सिमट गई। वेतन वृद्धि और काम के अतिरिक्त घंटे में ओवरटाइम का लाभ नहीं दिए जाने से नाराज होकर डायल 112 के कर्मियों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा है कि हमारे आर्थिक और सामाजिक हित के बारे में विचार किया जाना चाहिए। डायल 112 कर्मचारी संगठन के द्वारा कहा गया कि 8 वर्ष का समय किसी भी सर्विस सेक्टर में काम करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। समय के साथ लगातार दूसरे सेक्टर में असंगठित कामगारों के वेतन से लेकर दूसरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। महंगाई में बढ़ोतरी होने को इसका सबसे बड़ा कारण माना गया है। सरकार खुद इस बात को स्वीकार करती है और वह अपने अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के वेतन और अलाउंस में बढ़ोतरी करने के लिए गंभीरता दिखती है। जब इस तरह की बातें हैं तो फिर आपदा से संबंधित कार्यों के लिए जो वर्ग काम कर रहा है उनके बारे में विचार कब किया जाएगा। कर्मचारी संगठन के द्वारा ध्यान आकर्षित कराया गया है कि उन्हें अपने वेतन के मामले में आखिर और कितनी बार प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा