
कोरबा। सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर आज सुबह डीजल टेंकर व राखड़ लोड ट्रक के बीच आमने सामने टक्कर हो जाने से ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में फंस गया। जिसे जेसिबी की मदद से निकाला गया और अस्पताल भिजवाया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह लगभग 8 बजे घटित हुई। बताया जाता है कि सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर डीजल टेंकर क्रमांक सीजी 11 बीएल 1909 जा रहा था, जो विपरीत दिशा से आ रही राखड़ लोड ट्रक क्रमांक सीजी 04 ओ जी 4600 से भिड़ गई। इस घटना में ट्रक चालक घायल हो गया और वह केबिन में फंस गया। इसकी सूचना मार्ग से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 को दी। जिस पर उसके जवान मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे ट्रक चालक को हाथों से निकालने का प्रयास और जब नहीं निकाला जा सका तो जेसीबी की मदद ली गई। इस दौरान डीजल टेंकर पलट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। याद रहे सर्वमंगला-कनवेरी मार्गपर इस तरह की घटना होती रहती है, जिसकी प्रमुख वजह सडक़ किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों की कतार होती है।





















