
कोरबा। जिले की दूसरी बड़ी नगर पालिका दीपिका में सफाई व्यवस्था का दम निकल रहा है। यहां वहां से हर रोज निकल रहे कचरा का समय पर उठाओ ना होने से स्थिति गजब की है। ऐसे हालात एसईसीएल कॉलोनी से लेकर नगर पालिका के वार्डों में बने हुए हैं। कारण बताया जा रहा है कि टेंडर खत्म हो गया है तो अभी कुछ दिन यह सब कुछ देखना ही होगा।
कहने के लिए नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य क्षेत्र के साथ-साथ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा और दीपिका एरिया का आवासीय परिसर शामिल है। लेकिन प्रायोगिक रूप से एसईसीएल प्रबंधन ने अपने क्षेत्र की जरूरत खुद ही कर रखे हैं। इसके लिए उसका अपना अलग सिस्टम है। पता चला है कि स्वच्छता संबंधी कार्यों को ठेके पर कराया जा रहा है और पिछला टेंडर खत्म होने की वजह से साफ सफाई जैसे कार्यों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। कुचला को में कचरा का उठाव नहीं होने की शिकायत लोगों ने की है। ऐसे में कचरा का क्षेत्रफल बढ़ता जा रहा है।
ऐसी ही स्थिति नगर पालिका के कई वार्ड में बनी हुई है, जहां से कचरा कलेक्शन बाधित है। मौजूदा दौर में एक तरफ हर कहीं सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहां जा रहा है और इसके ठीक उल्टे कामकाज के लिए सिस्टम ही नहीं है। क्षेत्र के लोग इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग स्तर पर न केवल बातचीत कर रहे हैं बल्कि जिम्मेदारी तय करने को भी कह रहे हैं। उनका कहना है कि पॉलिटिक्स में शामिल लोगों से जनहित के मामलों में विशेष रुचि लेने की अपेक्षा की जाती है लेकिन देखने को मिल रहा है कि उन्हें सदस्यता विस्तार और पुरस्कार लेने से ही फुर्सत नहीं है।