
कोरबा। सीआईएसएफ इकाई बिलासपुर द्वारा पुरुष और महिला सेंट्रल सेक्टर टीमों की अंतर-इकाई बैडमिंटन और योग प्रतियोगिता का शुभारंभ दीपका के द्रोणाचार्य इंडोर स्टेडियम में शुरु हुई। सीआईएसफ के उपमहानिरीक्षक श्री निर्विकार, वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने कहा कि सीआईएसएफ के द्वारा प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का स्तर और आगे बढ़ेगा जिस कंपनी का नाम रोशन होगा। वहीं सीआईएसफ डीआईजी श्री निर्विकार ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि अनुशासन और टीम-स्पिरिट भी सिखाते हैं। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ हिस्सा लें और बेहतर प्रदर्शन करें। इस प्रतियोगिता में विभिन्न इकाइयों के 23 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसमें एकल और मिश्रित वर्ग में प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग 45 वर्ष से कम, 45 से 50 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ी कोरबा, गेवरा, खंडवा और भिलाई इकाइयों से पहुंचे हैं।
























