कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा क्षेत्र के बी1/74 ऊर्जा नगर निवासी श्रमिक अनूप दुबे के परिवार के साथ बीती रात एक बड़ी दुर्घटना में बाल बाल बच गया। देर रात मकान के कमरे की छत का प्लास्टर अचानक भरभरा कर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि घटना के समय अनूप दुबे का परिवार दूसरे कमरे में था, जिससे सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।
माना जा रहा है कि यदि परिवार के सदस्य उसी कमरे में उपस्थित होते, तो गंभीर चोट लगने की पूरी आशंका थी। इस घटना ने गेवरा क्षेत्र के नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। लंबे समय से जर्जर मकानों की मरम्मत की अनदेखी की जा रही है, और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।
यहां के कर्मचारियों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, मगर प्रशासन की तरफ से केवल औपचारिक कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। गेवरा क्षेत्र सिविल विभाग से कहा गया है कि तत्काल संज्ञान ले और जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए ठोस और समयबद्ध कदम उठाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।