15 मिनट के लिए दीक्षा बनी कलेक्टर, निभाई जिम्मेदारी

जांजगीर। विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवागढ़ स्थित ज्ञान मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा दीक्षा सारथी को 15 मिनट के लिए प्रतीकात्मक कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर दीक्षा ने युवा पीढ़ी, छात्र-छात्राओं और जिलेवासियों के लिए तीन महत्वपूर्ण संदेश दिए, जिन्हें सभी अधिकारियों और उपस्थितजनोंने बेहद सराहा।
दीक्षा ने सबसे पहले डिजिटल फास्टिंग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन का अत्यधिक उपयोग कर मानसिक थकान और परिवार से दूरी महसूस कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि महीने में एक दिन पूरी तरह स्क्रीन-फ्री दिन मनाएं। इस दौरान छात्र-छात्राएं लाइब्रेरी जाएं, प्रेरणादायी किताबें पढ़ें, खेलकूद और आउटडोर गतिविधियों में भाग लें और माता-पिता, दादा-दादी तथा परिवार के साथ समय बिताएं। दीक्षा ने कहा कि यह पहल मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने, सकारात्मक सोच विकसित करने और ध्यान केंद्रित करने में मददगार होगी। इसके बाद दीक्षा ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर घर से प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े, जूट या कागज का थैला इस्तेमाल किया जाना चाहिए। बाजार जाते समय यह छोटी पहल बड़ी प्रभावशाली साबित हो सकती है।

RO No. 13467/ 8