दो गांव में जनचौपाल, मनरेगा बचाने पर विमर्श

कोरिया बैकुंठपुर। 20 जनवरी को सोनहत ब्लॉक के ग्राम घूघरा एवं कुशमहा में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत की गरिमामयी उपस्थिति रही। जन चौपाल में ग्रामीणों और मनरेगा श्रमिकों को बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना केवल रोजगार की योजना नहीं, बल्कि गांव के गरीब परिवारों के लिए काम का संवैधानिक अधिकार है। मनरेगा के माध्यम से ग्राम पंचायतों और ग्रामीण समितियों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य तय करने का अधिकार मिला था, जिससे गांवों में रोजगार, परिसंपत्ति निर्माण और स्वावलंबन को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों और नए श्रमिक-विरोधी प्रावधानों से मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है, जिससे काम के अवसर घट रहे हैं और ग्राम पंचायतों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, पूर्व विधायक गुलाब कमरों, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश, कृष्ण कुमार राजवाड़े, आशीष यादव अविनाश पाठक संगीता राजवाड़े, संजोती मरकाम, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10