
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी के बाहर गड्ढों को पाटने के लिए जो राखड़ भरे गए हैं। वह अब कालोनियों वासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कोयला कामगार उड़ रहे राखड़ से परेशान होकर इसकी शिकायत प्रबंधन से की है। स्टेयरिंग कमेटी की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई। जिसमें एसईकेएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने मामले को उठाते हुए कहा कि गड्ढों में राखड़ भरा जा चुका है। इसके बाद भी अतिरिक्त राखड़ के चलते कालोनी के लोग परेशान हैं। तेज आंधी व हवा के चलते राखड़ कालोनी में प्रवेश कर जाता है। इस समस्या का हल होना चाहिए। प्रबंधन ने इसके लिए आश्वासन दिया है और कहा है कि इस मामले में जल्द कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह एसईकेएमसी मानिकपुर इकाई के अध्यक्ष सुनील शुक्ला, सचिव प्रमोद बनर्जी, सुब्रत दास, रामफल साहू, नरसिंह मूर्ति ने प्रबंधन से मुलाकात की।