
कोरबा। आखिरकार शिक्षा विभाग उनके द्वारा पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड में पदस्थ स्त्रोत समन्वयक गुलाब दास महंत को इस पद से हटा दिया गया है। उन्हें मूल पदस्थापना सिंधिया मिडिल स्कूल के लिए कार्य मुक्त किया गया है। अनेक संकुल शैक्षिक समन्वयक ने मोर्चा खोल दिया था। कहां गया था कि अलग-अलग कार्यों के लिए उन्हें अवैध रूप से पैसों की चाहत रही है और इसके लिए हम लोगों को परेशान किया जाता रहा। रुपए नहीं देने की स्थिति में कई कार्यो का सत्यापन करने की धमकी भी दी जाती रही। इस बारे में शिक्षा विभाग के सांसद उच्च अधिकारियों के पास शैक्षिक समन्वयकों की ओर से शिकायत करते हुए कहां गया कि ऐसी स्थिति में यहां पर काम करना काफी मुश्किल होगा इसलिए गुलाब दास को हटाया जाए। पिछले महीने जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए करतला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। शिकायत करने वालों से पूछताछ की। इस दौरान कई प्रमाण भी उनकी जानकारी में लाए गए थे। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट अधिकारी को दी थी जिसके बाद अगली कार्रवाई की गई। सरकार की ओर से पौड़ी उपरोड़ा के लिए नए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के तौर पर रामेश्वर धनगर को प्रदर्शित किया गया था लेकिन इसी बीच उन्हें पदोन्नति मिल गई और उन्होंने नई पदस्थापना में ज्वाइन कर लिया। इधर मौके का नाम लेकर विवादित बीआरसी महंत मौके से हटाने का नाम नहीं ले रहे थे। इसे लेकर फिर से विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयको ने मोर्चा खोल दिया। आगे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से महंत को यहां से हटा दिया।। उन्हें मूल पदस्थापना के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शिकायत करने वालों और दुखी लोगों में हर्ष की लहर है।