कोरबा। पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी कथा स्थल पहुंचे और आज के प्रसहन कपिल गीता, शिव सती चरित्र एवं भरत चरित्र कथा का श्रवण किया और कथा समाप्ति के बाद वे कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता से आशीर्वाद लिया। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा नेता रामसिंह अग्रवाल ने भी कथा का श्रवण किया और पंडित श्री मेहता से आशीर्वाद लिया। श्री मोदी के साथ मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, रमाकांत साहू, अजय चंद्रा, लक्कीनंदा सहित अन्य भाजपा नेता भी शामिल थे। श्री मोदी ने कहा कि पंडित विजय शंकर मेहता के श्रीमुख से निकले एक-एक शब्द में जीवन का यथार्थ दिखा और कथा सुनने से मन में अद्भूत शांति की प्राप्ति हुई।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि समय निकालकर कथा सुनने अवश्य पहुंचे, क्योंकि यहां आपको सुखद जीवन के लिए जीवन प्रबंधन की कला भी सिखने को मिलेंगे।