बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी में कथित तौर पर DJ की तेज आवाज से उत्पन्न झनक के कारण कंपन से एक मकान का छज्जा गिर पड़ा। छज्जे के नीचे खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि लोग घायल हैं।हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी क्षेत्र में यह घटना हुई। प्रार्थी भरत लाल कैवर्त ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अयोजकों द्वारा डी० जे० का प्रयोग करते हुए आयोजन किया गया। डी० जे० को स्वराज माज्दा सीजी 10 एएफ 0109 में बाक्स को डालकर जनरेटर के माध्यम से डी० जे० को बहुत तेज आवाज में बजाकर रात में मोहल्ला मोहल्ला में घुमकर नाच गाना कर रहे थे कि रात करीब 08:30 बजे टुकेश कैवर्त के घर के पास पहुंचे थे। स्वराज माजदा के चालक राज बावरे द्वारा यह जानते हुये कि गली सकरी है और स्वराज माजदा में बाक्स बॉडी के ऊपर तक भरा हुआ है व बाक्स गाड़ी से बाहर निकला हुआ है, गली में घुसाने पर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है उसके बाद भी लापरवाही पूर्वक चलाकर गली में घुसा दिया जिससे टुकेश कैवर्त के घर के छज्जा में स्वराज माज्दा टकराया और छज्जा गिर गया जिससे वाहन के पीछे नाच रहे 10 लोग घायल हो गये। ईलाज के दौरान मृतक का नाम प्रशांत केंवट 11 वर्ष है,वह कक्षा 6वीं का छात्र था। मलबा गिरने से प्रशांत का सिर फूट गया। यहीं खड़े दीपक केंवट 15 वर्ष, दीपेश केंवट 14 वर्ष, हेमंत कैवर्त 13 वर्ष और चंद्रशेखर केंवट 25 वर्ष समेत 9 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को तत्काल मस्तूरी अस्पताल लेकर गए। इनमें चंद्रशेखर केंवट, दीपक केंवट, दीपेश केंवट और हेमंत कैवर्त गंभीर रूप से जख्मी हैं। इलाज के बाद 3 को बिलासपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने बताया कि वाहन के पीछे लोग चल रहे थे। बॉक्स के टकराने से छज्जा गिरा है। मामले में अपराध क्रमांक 198/2025 पर धारा-105,281, 125 ए बीएनएस 3,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 10 एएफ 0119 एवं डीजे, एम्पलीफायर, लैपटॉप, जनरेटर सेट को जप्त किया गया। आरोपी राजा बावरे पिता राजेन्द्र बावरे 19 साल निवासी बिनौरी थाना पचपेडी (वाहन चालक) व धर्मेन्द्र केंवट पिता ब‌ट्टू लाल 25 साल निवासी वार्ड नं. 10 मल्हार (डीजे संचालक) को गिरफ्तार किया गया है। आयोजक सुरेश केवट, रामचरण केवट फरार हैं। पुलिस लगातार उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। दोनों आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।