
पटना। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में गर्ल्स हास्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में फारेंसिक की बायोलाजिकल रिपोर्ट अंतःवस्त्र से मानव स्पर्म का अवशेष प्राप्त होने के बाद एसआईटी ने जांच का दायरा बढ़ दिया। रिपोर्ट ने छात्रा के साथ यौन हिंसा को बल दिया है। इसके बाद एफएसएल डीएनए प्रोफाइल तैयार कर चुकी है। इधर एसआईटी अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हॉस्टल की बिल्डिंग के मालिक अभियुक्त के साथ-साथ चिन्हित 16 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों नमूना लिया गया।
कई और लोगों का लिया जा सकता है सैम्पल
सूत्रों की मानें तो मेडिकल बोर्ड की देखरेख में सभी को गर्दनीबाग अस्पताल लाया गया, जहां मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी का सैम्पल लिया गया, ताकि उनका डीएनए प्रोफाइल से मिलान किया जा सके।
डीएनए रिपोर्ट एसआईटी की जांच की सबसे अहम कड़ी हो सकती है। इसके पूर्व एफएसएल की टीम बेउर जेल गई थी, जहां बिल्डिंग मालिक मनीष रंजन का नमूना लिया गया। अभी कई और लोगों का सैम्पल लिया जा सकता है।
















