कोलकाता। भाजपा ने पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के हाथों गिरफ्तार इंफ्लुएंसर व छात्रा शर्मिष्ठा पनौली का समर्थन किया है। विधायक व बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ और जय श्रीराम को उनके विरुद्ध इस्तेमाल किया गया अपशब्द बताया। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने काली को मांस खाने वाली व शराब स्वीकार करने वाली देवी बताया। बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने इस्लाम धर्म में पैदा नहीं होने वालों को दुर्भाग्यशाली कहा, फिर भी उन लोगों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, जबकि शर्मिष्ठा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की परिस्थितियों को लेकर टिप्पणी की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बीजेपी ने किया गिरफ्तार छात्रा का समर्थन

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख व बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि शर्मिष्ठा के पोस्ट से कहीं सांप्रदायिक तनाव नहीं फैला है, फिर भी कोलकाता पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में हड़बड़ी दिखाई। मुख्यमंत्री ममता ने इससे भी ज्यादा विभाजनकारी बयान दिए हैं। क्या उनके मामले में इतनी तत्परता दिखाई गई? यह दर्शाता है कि वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए कैसे एक हिंदू महिला को निशाना बनाया जा रहा है? बालीवुड अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल आजकल कई युवा कर रहे हैं। मैं बंगाल सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह राज्य को दूसरा उत्तर कोरिया न बनाए।