
कोरबी चोटिया। पहले कर्म करिए- भाग्य जरुर सांथ देगी यह कहावत को चरितार्थ करते हुए चिरमिरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार, ने एस ई सी एल रानी अटारी विजय वेस्ट भूमि गत कोल माइंस में दिनांक 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 25 तक आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के तहत खदान निरीक्षण दिनांक 6 ल नाटक के माध्यम से खदान में घटने वाली दुर्घनाओं को कैसे रोका जा सके, तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंच पर आसीन एच. एन. चौबे, ने अपनी वाणी से सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक अवगत कराया !
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित खदान में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया ,इस अवसर पर रानी अटारी सब एरिया मैनेजर जे. एम. साहू, ने खान सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथियों का तहे दिल से स्वागत के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष हो रहा है कि इस विहण वनांचल वन क्षेत्र में चारों तरफ जंगल से घिरे हुए रानी अटारी विजय वेस्ट भूमि गत कोयला खदान में एस ई सी एल की टीम ने अपने किमती समय देकर आज यहां उपस्थिति दर्ज कराई है जिससे मैं गौरवांवित हूं , और सभी का मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूं!
कार्यक्रम के अंतिम क्षंण में रानी अटारी विजय वेस्ट भूमि गत कोयला खदान चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार, ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा को लेकर जैसे भी हो जितना भी हो सके मैं समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयास करुंगा, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में अंडरग्राउंड माइन्स में उत्पादन बढ़ाने की क्षमता अधिक होगी, और कहा कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कॉर्नियर अधिकारी एच .एन. चौबे, के अनुसार सिस्टम में बदलाव लाने हेतु खदान में होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए ’ रोको फिर टोको के अलावा ’ अब लोटो सिस्टम के आ जाने से सावधानी बरतने में काफी मदद मिलेगी, एरिया मैनेजर (जी एम) अशोक कुमार,ने यह भी बताया कि आने वाले समय में चिरमिरी क्षेत्र में लगभग अठारह माइंस और खुलने की संभावना है, उन्होंने अपनी वाणी से यह भी कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी को नजरंदाज न करें हम सब एक ही सिक्के के दो पहलू हैं , ‘जान है तो जहान है ’ उन्होंने कहा कि कोशिश होगा कि इन दोनों भूमि गत खदानों में कोयला उत्पादन की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिया! कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह, ने बड़ी बखूबी से निभाया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित कुमार सौरभ जी एम, राहुल सिंग, आर .के. मिश्रा, एवं दोनों माइंस के खान प्रबंधक,व अधिकारी एवं कर्मचारी गंण मुख्य रूप से उपस्थित थे!


















