कोरिया बैकुंठपुर । जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा बैठक में अध्यक्ष मोहित राम पैकरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं एवं जनहित से जुड़े मुद्दे रखे। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को पखवाड़े के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष मोहित पैकरा ने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच सतत संवाद और समन्वय आवश्यक है। उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता के लिए हर गतिविधि में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने पर बल दिया। सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना अथवा वितरण कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें, ताकि जनता में सकारात्मक संदेश जाए। उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को योजना से संबंधित प्रत्येक गतिविधि में शामिल करने से योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जा सकता है।
इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। इस लिए सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवश्य शामिल करें। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, राजेश साहू, श्रीमती संगीता सोनवानी, सुरेश सिंह, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती सुषमा कोराम और श्रीमती स्नेहलता उदय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष उदय सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम प्रताप एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।