सरगुजा विवि के न‌ए कुलपति बने डॉ लखपाले

रायपुर। कुलाधिपति रमेन डेका ने गाहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर में न‌ए कुलपति की नियुक्ति कर दी है। प्रो डॉ. राजेन्द्र लखपाले न‌ए कुलपति होंगे। कुलाधिपति के सचिव आर प्रसन्ना ने आदेश जारी किया है।

RO No. 13467/ 8