जांजगीर चांपा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तरीद चौक में मंगलवार 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम किया जिसमें बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेसजन सम्मिलित हुए तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध सरकारी एजेंशियों के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि यह आर्थिक नाकेबंदी प्रदेश की खनिज संपदा कोयला को लूटने आये बड़े-बड़े उद्योगपति अडानी, अंबानी, मित्तल जो बस्तर सरगुजा को बर्बाद करने आये है उनके लिए चेतावनी है कि वे छत्तीसगढ़ के लोगो के साथ अन्याय बंद करें तथा इसके विरोध करने वाले नेताओं को इंडी, सीबीआई के माध्यम से प्रताडि़त करना – बंद करें। इस कड़ी में बस्तर के पूर्व मंत्री प्रदेश के युवा विधायक एवं अब पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र को ईडी के माध्यम से प्रताडित किया जा रहा है जो कि पूरी तरह अनुचित है। छत्तीसगढ़ में कहावत है कि मैं तुमसे नहीं जीत सका तो तुम्हारे पेट के बच्चों से बदला लुंगा चरितार्थ कर रहे है जिसके विरुद्ध सभी कांग्रेस एक है। कार्यक्रम के संयोजक विधायक व्यास कश्यप ने अपने उदबोध में कहा कि ईंडी के द्वारा जिस प्रकार विधायक कवासी लकमा देवेन्द्र यादव के बाद चैतन्य बघेल को ईडी के माध्यम से प्रताडि़त किया जा रहा है जिसकी विभिन्न मामले सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा भी ईडी को फटकार लगाई गई है, इस पर रोक लगाई जाये, शासन तो आता जाता रहता है इन संस्थाओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कटपुतली बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त करना बंद करें। क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि हमने विधानसभा में अडानी द्वारा किये जा रहे जंगलो की कटाई का विरोध चक्काजाम में शामिल छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महत एवं कांग्रेस कार्यकर्ता।
किया तथा जो नारे यहां लगा रहे है ऐसे नारे लगाने पर सदन से बाहर कर दिया गया केन्द्र एवं राज्य सरकार के कारनामों को कांग्रेस सडक़ से लेकर विधानसभा तव उठाते रहेगी, कांग्रेसजन सरकारी एजेंशियों के दुरुपयोग कर प्रताडित करने से डरने वाले नहीं है ये तो अंगड़ाई है आगे बड़ी लड़ाई के लिए भी हम तैयार है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने किया। इस अवसर पर शिशिर द्विवेदी, रमेश पैगवार, नागेन्द्र गुप्ता, रामकुमार पटेल, मंजू सिंह, रफीक
सरकार की सिद्दीकी, विवेक सिसोदिया, लोकेश राठौर, संतोष गुप्ता रिधारी यादव संदीप यादव, सौरभ सिंह, दिवाकर राणा, अविनाश साहू, हरप्रसाद साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए केन्द्र सरका कार्यप्रणाली एवं एवं सरकारी एजेशियों के दुरुपयोग की निंदा की। इस अवसर पर सीमा शर्मा, प्रिंस शर्मा, पप्पू शर्मा, गोविंद कश्यप, राधे थवाईत, प्रवीण पांडे, अरमान खान, महारथी बघेल, उत्तम पाटले, भगवान दास गढ़वाल, खुलन सोनवानी, भविष्य चंद्राकर, मोड़द बाबा, जयदीप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, संतोष सिंह, विजय खांडेल, राजेश जैन, मनोज केडिया, अंकित सिंह, राज सिंह, राजू जैन, कविता डहरिया, कन्हैया राठैर, सदन यादव, नवल सिंह, दिनेश मिरी, शशि डहरिया, पूर्णेन्द्र सिंह, अलख श्रीवास, जीतू वर्मा, अजीम खान, राजा कश्यप, अशोक अरोरा, लिंकन रात्रे, नवल सिंह ठाकुर, सुनील साधवानी, गुलशन सोनी, राजेश अग्रवाल, पंकज शुक्ला, गौरव सिंह, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए।