
कोरबा। पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण। शिव भक्तों की उमड़ रही भीड़ यहां बैठकर कथा श्रवण करना साक्षात पंडित प्रदीप मिश्रा के सामने बैठकर कथा श्रवण करने जैसा- श्रद्धालुगण विश्वास दृढ़ हो तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है- पंडित प्रदीप मिश्रा जी। षष्ठम दिवस की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की विश्वास दृढ़ हो तो असम्भव भी सम्भव हो जाता है। जिस तरह माता पार्वती के उबटन से निर्मित पुतले में प्राण आ गये और उनका सर कटने पर माता पार्वती के दृढ़ विश्वास के कारण ही उन्हें दूसरा धड़ लगाकर महादेव जी ने पुनर्जीवित कीया।
पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण। जिसे भोग भंडारे के साथ 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को विराम दिया जायेगा।